संवाददाता, पटना
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछले एक महीने में यह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब इ-मेल के जरिये एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बीते 11 जुलाई की रात 9 बजकर 9 मिनट पर यह धमकी डायरेक्टर के आधिकारिक इ-मेल पर आया, जिसे डायरेक्टर ने रात 9 बजकर 50 मिनट पर देखा. जानकारी के अनुसार, धमकी भरा इमेल [email protected] से आया है. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट थानेदार अमित कुमार ने बताया कि इंट्री एयरपोर्ट थाने में हुई है. केस साइबर थाने में दर्ज हुआ है. फिलहाल मेल भेजने वाले का लोकेशन नहीं मिला है. छानबीन हो रही है.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बम से धमकी मूल्यांकन समिति (बीटीएसी) की आपात बैठक रात 10:05 बजे पटना हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुलायी गयी. बैठक के बाद समिति ने रात 11:00 बजे इस धमकी को गैर विशिष्ट बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गयी, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला. फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है