मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर में ईंट-भट्ठा के समीप नदी किनारे चार दिनों पूर्व में मिले की शव की पहचान गांव के ही निवासी टुल्लू यादव के रूप में की गयी है. परिजनों ने शव के तस्वीरों से पहचान की है, पहचान के बाद पुलिस को सूचना दी है. जानकारी के अनुसार व्यापुर में सोन नदी के किनारे चार दिनों पूर्व एक युवक का शव बोरे में बंद पाया गया था. पूरी तौर पर सड़े-गले शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में रखा गया जिसके बाद दाह संस्कार कर दिया गया. इधर सोमवार की सुबह से ही बरामद शव के व्यापुर के ही निवासी टूल्लू यादव के रूप में होने की चर्चा शुरू हुई. इसके बाद उसके स्वजनों को लाश की तस्वीर से पहचान करायी गयी तो उन लोगों ने पहचान कपड़ों आदि से कर ली. मजदूरी करने वाला टूल्लू यादव व्यापुर के बिचली गली निवासी रुदल राय का पुत्र था. वह आठ दिनों पूर्व से ही लापता था.
खुसरूपुर में रेलवे ट्रैक से अज्ञात अधेड़ का शव मिला
खुसरूपुर. खुसरूपुर-फतुहा रेलखंड पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेल पोल संख्या 514/3–514/5 के बीच सोमवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. 63221 के चालक ने रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष बच्चन पासवान ने बताया कि ट्रैक पर अधेड़ का शव मिलने की सूचना सुबह सात बजे मिली थी. युवक के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है