23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : कारोबारी पर महावीर मंदिर के 20.27 लाख रुपये हड़पने का केस

महावीर मंदिर प्रशासन ने कारोबारी किशन सिंघानिया पर 20.27 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है.

पटना : महावीर मंदिर प्रशासन ने एक्जीबिशन रोड के राजेंद्र पथ के कारोबारी किशन सिंघानिया पर 20 लाख 27 हजार 600 रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. मामला 22 जून को मंदिर के अधीक्षक के बयान पर दर्ज किया गया. उन्होंने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया है कि किशन सिंघानिया ने महावीर मंदिर को कुछ डोनेशन देने की इच्छा जतायी थी और पूर्व में आचार्य किशोर कुणाल से मुलाकात की थी. इसके बाद नैवेद्यम प्रसाद के तहत बनने वाले लड्डू में उपयोग की जाने वाली सामग्री-चीनी, चना दाल, काजू, किशमिश, इलाइची व घी को कम-से-कम रेट पर देने का वादा किया था. इसके बाद कारोबारी के खाते में महावीर मंदिर की ओर से 20 लाख 27 हजार 600 रुपये आरटीजीएस और नेफ्ट के माध्यम ट्रांसफर किये गये. इसके बाद अचानक आचार्य किशोर कुणाल की मृत्यु हो गयी. उसके बाद कारोबारी कभी भी ऑफिस में नहीं आया और न ही उसने सामान दिया. इसके बाद उससे संपर्क किया गया, तो उसने पैसा लौटाने के लिए हामी भरी, लेकिन वापस नहीं किया. कई बार कॉल करने के बाद रिस्पांस नहीं दिया गया. इधर, कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. केस का अनुसंधान पीएसआइ अजय कुमार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel