पटना . श्रीकृष्णापुरी थाने के वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड में तीन बदमाशों ने कारोबारी अमन अग्रवाल की कार से बैग गायब कर दिया. उस बैग में उनके 1.50 लाख रुपये, एक लैपटॉप, सोने की चेन व ब्रासलेट, तीन चेकबुक, तीन चश्मा, गणेश जी का पेंडेंट व जरूरी कागजात थे. इस संबंध में अमन अग्रवाल ने श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज कराया है. अमन श्रीकृष्णापुरी के रॉयल गार्डन अपार्टमेंट के रहने वाले हैं.
सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते दिखे तीन बदमाश
बताया जाता है कि उनकी कार वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड में डॉ बत्रा के क्लिनिक के पास खड़ी थी. कार में ही बैग रखा था. इसी दौरान बदमाशों ने उनका बैग गायब कर दिया. लेकिन, उन्हें पता नहीं चला. उन्होंने अपने चालक को बैग लाने को कहा, तो वह कार में नहीं था. उन्होंने बैग को खोजने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला. इसके बाद एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की, जिससे यह पता चला कि तीन बदमाशों ने उनकी कार से बैग की चोरी की है.
सक्रिय हैं कार से बैग चोरी करने वाले गिरोह
पटना के व्यस्तम इलाके में कार से बैग की चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. कोतवाली थाने के फ्रेजर रोड सेंटरो मॉल के पास बदमाशों ने इमरान अली अंसारी की कार का शीशा तोड़ कर लैपटॉप बैग गायब कर दिया था. उस बैग में लैपटॉप के अलावा चार्जर, एटीएम कार्ड था. इसी प्रकार कारोबारी अंजनी बंका की कार से बदमाशों ने बोरिंग रोड इलाके में बैग गायब कर दिया था. उस बैग में उनके 50 हजार नकद, लैपटॉप व क्रेडिट कार्ड थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है