पटना. हाउस कीपिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी के मालिक ने अपने ही नाबालिग टेलीकॉलर के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. दुष्कर्म के बाद जब नाबालिग अपने घर गयी, तो बेहोश हो गयी और ब्लीडिंग होने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस ने कंपनी के मालिक बिरेंद्र कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित मूल रूप से मधुबनी का रहने वाला है और बाइपास स्थित किराये के मकान में रहता है. मिली जानकारी के अनुसार अत्यधिक ब्लीडिंग से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जांच में यह बात आयी कि किशोरी को बेहतर नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलाने का झांसा देकर बिरेंद्र उसे होटल ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बुद्धा कालोनी के प्रभारी थानेदार मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है