24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पटना एम्स में तीसरे दिन भी जारी रही डॉक्टरों की हड़ताल

एम्स पटना में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही. उनका कहना है कि उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने व अन्य मांगें पूरी होने पर हड़ताल जारी रहेगी.

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ : एम्स पटना में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन रविवार को भी जारी रही, झूठे एफआइआर की वापसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स ने बारिश के बीच भी अपना विरोध जताया. हड़ताली डॉक्टरों की प्रबंधन से दिनभर कई स्तरों पर बैठकें हुईं, जिनमें अस्पताल प्रशासन, लीगल टीम और सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत हुई, वहीं शाम को पटना पश्चिम के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के साथ भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, जिसमें उन्होंने कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. आरडीए ने बताया कि उनकी मुख्य मांग अब भी पूरी नहीं हुई है और जब तक एफआइआर वापसी का स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. संस्थान के अधिकारियों ने कानूनी सुरक्षा देने की बात दोहराई है, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि बिना ठोस कार्रवाई के वे आंदोलन वापस नहीं लेंगे. हड़ताल के बीच ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सीमित रहीं, वहीं अन्य मेडिकल कॉलेजों के छात्र संगठनों और नफोर्ड ने भी एम्स पटना के साथ एकजुटता जतायी है. आज के प्रदर्शन में मौजूद एक रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा, “बारिश हो या तनाव, हम अपने साथी के लिए न्याय मिलने तक पीछे नहीं हटेंगे. यह लड़ाई हर डॉक्टर की गरिमा और सुरक्षा के लिए है.” हड़ताल अभी जारी है और अंतिम निर्णय वार्ता के निष्कर्ष पर निर्भर करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel