संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित एक ज्वेलरी दुकान के मालिक रंजन कुमार का 90 लाख रुपये लेकर फरार होने वाले ड्राइवर व उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में रविवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 3 जून को कदमकुआं थाना में रंजन कुमार ने आवेदन दिया था कि 90 लाख रुपये लेकर ड्राइवर अभिषेक गौरव फरार हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम बनायी और जांच शुरू की तो झारखंड के पतरातु से ड्राइवर पिता अभिषेक गौरव और उसका बेटा प्रियांशु गौरव को गिरफ्तार किया गया. पतरातु स्थित घर से पुलिस ने 40 लाख 10 हजार 500 रुपये का नकद, सोना, चांदी ज्वेलरी, काला रंग थार, तीन लाख रुपये का मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है.
बैग में पैसे देकर ज्वेलरी दुकान मालिक ने भेजा था कोलकाताएसएसपी ने बताया कि 29 जून को ज्वेलरी शॉप के मालिक रंजन कुमार ने स्टाफ अमित कुमार व ड्राइवर अभिषेक गौरव को 90 लाख रुपये दो बैग में भर कर कोलकाता अपने परिवार को देने के लिए भेजा. 30 जून की रात करीब दो बजे ड्राइवर ने बेटे प्रियांशु गौरव के साथ बैग को गिरीडिह के पास गायब करवा दिया. बेटा दूसरी कार से आया और पैसा लेकर भाग गया. ये पूरी घटना उस वक्त हुई, जब स्टाफ कार में सो रहा था. स्टाफ की जब नींद खुली, तो देखा कि ड्राइवर नहीं है और पैसा भी नहीं है. इसके बाद स्टाफ ने पूरे मामले की जानकारी मालिक रंजन कुमार को दी.
यूपी में मजार पर चढ़ायी चादर
पिता-पुत्र पैसा लेकर फरार होने के बाद दो अलग-अलग दिशाओं में भाग गये. एक बैग बेटा प्रियांशु गौरव पतरातु लेकर चला गया तो दूसरा बैग ड्राइवर पिता अभिषेक गौरव यूपी लेकर फरार हो गया. पिता ने यूपी में एक मजार पर जाकर पैसों से पहले चादर चढ़ायी. इसी दौरान उसे भनक लगी कि पुलिस रेड कर रही है. वह पैसा लेकर एक लॉज में छिप गया. बाद में वह पतरातु पहुंचा व पत्नी को ज्वेलरी दुकान ले गया और हीरे, सोने व चांदी के गहने खरीदे. बेटे ने थार व तीन लाख रुपये की बाइक खरीद ली. इसी दौरान पुलिस ने पतरातु स्थित घर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है