24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : नशे में पिता ने सो रहे बेटे को फर्श पर पटक कर मार डाला

करबिगहिया स्थित एक हाेटल में नशे में धुत पिता ने छह साल के बेटे सन्नी कुमार काे साेने की हालत में उठा कर पटक दिया और लात से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी.

संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाने के करबिगहिया स्थित एक हाेटल में नशे में धुत पिता ने छह साल के बेटे सन्नी कुमार काे साेने की हालत में उठा कर पटक दिया और लात से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पिता प्रभाकर उर्फ प्रभात महताे फरार हाे गया. वह लखीसराय का रहने वाला है. राजमिस्त्री का काम करता है. सन्नी की मां करुणा देवी के बयान पर जक्कनपुर थाने में केस दर्ज किया गया. पुलिस हाेटल गयी. एफएसएल की टीम काे भी बुलाया गया. सदर एसडीपीओ वन अभिनव ने बताया कि सन्नी की माैत हाे गयी है. प्रभात के खिलाफ उसकी पत्नी ने केस दर्ज कराया है. वह फरार चल रहा है.

पटना जंक्शन के पास 10 दिन रहने के बाद गये थे हाेटल

करुणा देवी ने बताया कि लखीसराय से राेजगार के लिए पति पटना लेकर आये थे. साथ में छह साल का बेटा और नौ साल की बेटी भी थी. पति प्रभात राजमिस्त्री हैं. राजमिस्त्री का काम नहीं मिला, ताे वह पटना जंक्शन के पास ही मजदूरी करने लगे. रात में पटना जंक्शन के पास ही पूरा परिवार गुजारा कर रहा था. करीब 8-10 दिन तक परिवार जंक्शन के पास ही रहा. शनिवार की शाम काे चार बजे करबगहिया के पास हाेटल विनायक में यह साेच कर गये कि वहां आराम से रहेंगे.

पति देर शाम होटल से बाहर गया और नशे में लौटा वापस

पति देर शाम हाेटल से निकल गया. मैं, बेटी और बेटा हाेटल में थे. पति रात 11 बजे तक नहीं आया, ताे मैं, बेटी और बेटा खाना खाकर साे गये. पति आये, ताे कमरा खाेला. वह नशे में था. उसने कहा कि मेरे आने से पहले खाना क्याे खा लिए. इसी बात काे लेकर विवाद हाे गया. बेटा साेया हुआ था. उसे उठाया और फर्श पर पटकने के बाद लात की बाैछार कर दी. निजी अस्पताल ले गये, पर उसकी माैत हाे गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel