संवाददाता, पटना
पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल के बच्चों को शनिवार को गांधी मैदान स्थित रिजेंट सिनेमा हॉल में फिल्म चिड़िया दिखायी गयी. यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. फिल्म बच्चों को उनके सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देती है. इस अवसर पर पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल और बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय के करीब 200 विद्यार्थियों ने फिल्म का आनंद लिया. कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य फिल्म विकास व वित्त निगम लिमिटेड और शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था. फिल्म देखकर बच्चों ने कहा कि यह फिल्म उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है. कार्यक्रम का उद्घाटन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि हम तब तक नहीं हारते जब तक कोशिश करना नहीं छोड़ते. फिल्म के संगीत निर्देशक शाहा आलम भी इस मौके पर मौजूद रहे. मौके पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार विजेता डॉ जय नारायण दूबे, डॉ राखी कुमारी, तरन्नुम जहां, डॉ स्मृति कुमारी, आकांक्षा कुमारी, वंदना भारती, सुनील कुमार झा और विजय कुमार समेत अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है