संवाददाता,पटना : गंगा नदी का जल स्तर दीघा घाट में खतरे के निशान से 13 सेमी व गांधी घाट में 53 सेमी अधिक है. जल स्तर बढ़ने से पटना शहर किनारे गंगा नदी बहने लगी है. घाट की सीढ़ियों के ऊपर पाथ-वे पर पानी बहने से लोगों का आवागमन ठप है. लोग सुबह में पाथ-वे पर मॉर्निंग वॉक करते थे. हालांकि, पाथ-वे पर पानी में छोटे-छोटे बच्चे अठखेलियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षा को लेकर निगरानी नहीं दिख रही है. वहीं, दीघा घाट पर गंगा नदी का पानी सड़क किनारे तक पहुंच गया है. इससे दीघा में दाह संस्कार को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. पानी बढ़ने से जगह काफी कम बचा है. जल स्तर और बढ़ने पर परेशानी अधिक होगी. बिंद टोली की चारों ओर पानी फैल गया है. अब घरों में पानी घुसने की स्थिति है. बिंद टोली के दक्षिण में खाली जगहों से पानी काफी तेज बहने लगा है. दियारा क्षेत्र में पानी काफी तेजी से फैल रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है. अभी खेतों में पानी फैला है. घरों में पानी नहीं घुसा है. दियारा क्षेत्र में एडीएम आपदा हालत का जायजा ले रहे हैं. दीघा घाट पर गंगा नदी का जल स्तर रविवार को 50.58 मीटर रहा, जबकि खतरे का निशान 50.45 मीटर है. गांधी घाट पर गंगा का जल स्तर 49.13 मीटर रहा. यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है.
दरधा और धोबा नदी के बांधों पर बढ़ा दबाव
डीएम ने कहा कि दरधा व धोबा नदी के बांध पर दबाव बढ़ा हुआ है. दनियावां के सलारपुर होरल बिगहा के महत्माइन टाल में पानी सड़क पर बह रहा है. शाहजहांपुर के मसनदपुर में जमींदारी बांध पर पानी का दबाव बढ़ रहा है. फतुहा की मोमिनपुर पंचायत के निसबुचक गांव में धोबा नदी के पानी के कारण खार हो रहा है. इन जगहों पर कटाव निरोधक कार्य करने की आवश्यकता है. अधीक्षण अभियंता को बांधों पर मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया. कटाव निरोधक कार्य को 24 घंटे के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. किसी भी तरह की चूक के जिम्मेदार संबंधित अभियंता होंगे. उन्होंने अनुमंडल और अंचल स्तरीय सभी अधिकारियों को चौकस और भ्रमणशील रह कर स्थिति पर 24 घंटे नजर बनाये रखने का निर्देश दिया.पटना समेत अधिकतर जिलों में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना
बिहार के अधिकतर जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं ठनका गिरने की भी आशंका है. वहीं, नालंदा, शेखपुरा और जमुई में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के पटना सहित गया, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद सहित सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज में मध्यम व तेज बारिश होने की संभावना है. इसके बावजूद अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी होगी और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को गोपालगंज में सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री रहा. वहीं, मोतिहारी में 34.5, शेखपुरा में 31.1, पटना में 32, गया जी में 32.2, दरभंगा में 32.4, भोजपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है