23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : बिहार के हर गरीब को सरकार पक्का मकान देगी : शिवराज

बापू सभागार में सोमवार को बलिदानी बुद्धू नोनिया जन्म शताब्दी समारोह आयोजित हुआ. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछड़ों व अति पिछड़ाें से एनडीए व बिहार सरकार का भरपूर समर्थन करने की अपील की.

संवाददाता, पटना : केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार के हर गरीब को सरकार पक्का मकान देगी. इसके लिए सर्वे कराया गया है. वह सोमवार को गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में आयोजित बलिदानी बुद्धू नोनिया जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज की सबसे अधिक चिंता की है. उन्होंने सभी से अपील की कि एनडीए और बिहार सरकार का भरपूर समर्थन करें. उन्होंने एक देश एक चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि सभी समाज के लोग तो आगे बढ़ेंगे ही, जब एक बार देश में चुनाव होगा, तो विकास की गति बिना बाधित हुए आगे बढ़ती रहेगी. लगातार चुनाव से विकास कार्य अवरुद्ध होते हैं. समारोह में प्रदेश के नोनिया, बिंद एवं बेलदार समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

पटना में बुद्धू नोनिया की लगेगी मूर्ति : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए पटना में बुद्धू नोनिया की प्रतिमा लगाने की घोषणा की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बलिदानी बुद्धू नोनिया ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. वह बिहार के बेगूसराय जिले के गढ़पुरा गांव के निवासी थे. मंत्री रेणु देवी ने कहा कि नोनिया, बिंद, बेलदार को एसटी में शामिल किया जाये. बुद्धू नोनिया के नाम पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने बुद्धू नोनिया की पटना में आदमकद मूर्ति लगाये जाने की घोषणा के लिए सरकार का आभार जताया. मंच संचालन अशोक कुमार ने किया. कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री प्रेम कुमार, केदार गुप्ता, उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान, सांसद संजय जायसवाल, विवेक ठाकुर, संगीता बलवंत बिंद, विधायक संजीव चौरसिया, ब्रज बिंद, भरत बिंद, पटना मेयर सीता शाहू, नंद चौहान, संजय गुप्ता, रूप नारायण मेहता आदि उपस्थित रहे.

किसानों की तरक्की ही मेरा संकल्प है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आइसीएआर, पटना में वैज्ञानिकों से संवाद किया और अनुसंधान कार्यों और संस्थान की प्रगति व अनुसंधान पोर्टफोलियो एवं आधारभूत संरचना के विकास की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि खेत स्तर पर प्रौद्योगिकियों का प्रभावी अंगीकरण सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसलेशनल रिसर्च जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसानों की तरक्की ही मेरा संकल्प है, क्योंकि मैं भी एक किसान हूं. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मौजूद थे. आइसीएआर के कार्यकारी निदेशक डॉ अशुतोष उपाध्याय ने प्रस्तुति के माध्यम से कार्यों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel