एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा ने दिया फॉर्मूला, अमल हुआ तो लोजपा को 21, रालोमो को 12 व हम को मिलेंगी 10 सीट सौ-सौ सीटों पर भाजपा व जदयू के लड़ने के आसार पर सीट शेयरिंग का दिया सुझाव – 200 के बाद शेष बची 43 सीट में 48% सीट लोजपा, 28% रालोमो और 24% सीट हम को देने का प्रस्ताव मनोज कुमार, पटना गठबंधनों में सीटों की गांठ पर लगी गिरह अभी खुली नहीं है. गुणा-गणित का खेल जारी है. इस बीच एनडीए के लिए रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक फॉर्मूला सामने रख दिया है. श्री कुशवाहा के इस फॉर्मूले पर अमल हुआ तो लोजपा,रामविलास को 20 से 21, रालोमो को 11 से 12 और हम पार्टी को 10 से 11 सीटें मिलेंगी. उपेंद्र कुशवाहा का प्रस्ताव है कि अगर भाजपा और जदयू सौ-सौ सीटों पर चुनाव लड़ती है तो शेष बची 43 सीटों पर 2015 के विधानसभा चुनाव में मिली सीटों के अनुपात में टिकट बांट दिया जाये. 2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू अलग-अलग थे. एनडीए में भाजपा, हम, रालोसपा और लोजपा शामिल थे. भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लोजपा 40, रालोसपा 23 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 20 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 83 में 48 फीसदी सीटों पर लड़ी थी लोजपा वर्ष 2015 में लोजपा को कुल 83 में 48 फीसदी सीटें दी गयी थीं. जबकि रालोसपा को 28 और हम पार्टी को 24 फीसदी सीटें दी गयी थीं. यही फॉर्मूला उपेंद्र कुशवाहा ने लागू करने का सुझाव दिया है. इस फॉर्मूले को भाजपा और जदयू के सौ-सौ सीटों पर लड़ने के बाद शेष बची 43 सीटों पर लागू किया जायेगा तो लोजपा को 21 सीटें मिलेंगी. जबकि रालोमो को 12 और हम को 10 सीट मिल जायेगा. सीटों के बंटवारे की पेंचीदगी पर सुझाया फॉर्मूला एनडीए में सीटों की पेंचीदगी के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया को दिये बयान में ये सुझाव दिया है. श्री कुशवाहा ने कहा है कि मुझे नहीं मालूम कि भाजपा और जदयू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, चर्चा में आयी बातों के अनुसार, अगर बराबर-बराबर (सौ-सौ) सीटों पर दोनों पार्टियां लड़ती हैं तो, सीटों का बंटवारा 2015 के चुनाव के फॉर्मूले पर हो सकता है. कहा है कि हम सीधे कोई फॉर्मूला नहीं बता रहे हैं. इस तरह से रास्ता निकल जायेगा. उपेंद्र कुशवाहा के फॉर्मूले से एनडीए को मिलेगी जीत: रालोमो रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने कहा है कि हमारी पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुझाव के तौर पर दिया है. इस फॉर्मूले से विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिल सकती है. जदयू नेता नीरज कुमार ने नाम लिये बिना कहा, अभिमन्यु बनना आसान है, अर्जुन बनना पड़ता है सीखने के लिए एनडीए के भीतर राजनीतिक बयानबाजी मंगलवार को भी जारी रही. इसी कड़ी में जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार के एक सोशल मीडिया पर लिखा ””””अभिमन्यु बनना आसान है, अर्जुन बनना पड़ता है सीखने के लिए. भूलना नहीं चाहिए — अभिमन्यु सिर्फ प्रवेश करता है, वीरगति भी पाता है. इतिहास में नाम जिद से नहीं, कार्य से लिखा जाता है. जो हर बार द्वार तक पहुंचते हैं, वे योद्धा नहीं, द्वारपाल बन जाते हैं. एक दिन पहले लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम के संदर्भ में अभिमन्यु समेत महाभारत के पात्रों की चर्चा की थी. महागठबंधन पर बरसे ओवैसी,कहा एकतरफा मुहब्बत नहीं चलेगा एआइएमआइएम लड़ेगा चुनाव संवाददाता,पटना महागठबंधन में शामिल होने के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं मिलने से खफा ओवैसी की पार्टी बिहार में अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एकतरफा मुहब्बत नहीं चलने वाला. हमने महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद के पास अनुरोध पत्र भेजा था. लेकिन, उधर से कोई जवाब नहीं आया. अब उनकी पार्टी में बिहार में चुनाव मैदान में जायेगी. सीमांचल की सीटों पर पार्टी का फोकस होगा. ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बिहार प्रमुख अख्तारूल इमान ने कहा कि हम थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश करेंगे. इसके पहले ओवैसी ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी.ओवैसी ने मीडिया से कहा कि बिहार के लोगों को यह समझना चाहिए कि हम पर भाजपा से साठगांठ के आरोप झूठे थे. महागठबंधन के नेता नहीं चाहते कि गरीब और उत्पीड़ित वर्ग का कोई नेता उभरे. वे बस ऐसे गुलाम चाहते हैं जो सिर झुकाकर उनके पीछे चलें. गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी ने राजद सुप्रीमों को पत लिख कर महागठबंधन में दल को शामिल करने का अनुरोध किया था. लेकिन राजद की ओर से कोई जवाब नहीं आने से पार्टी नाराज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है