22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मूसलधार बारिश से शहर के निचले इलाके में हुआ जलजमाव

मंगलवार की रात और बुधवार को हुई मूसलधार बारिश की वजह से शहर के निचले इलाके में जलजमाव हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पटना. मंगलवार की रात और बुधवार को हुई मूसलधार बारिश की वजह से शहर के निचले इलाके में जलजमाव हो गया. बुधवार को दिन के 11:30 बजे से 12:15 बजे तक तेज बारिश हुई. इससे शहर के गांधी मैदान, दरियापुर, राजेंद्र नगर और कंकड़बाग के विभिन्न इलाकों में पानी जमा गया. दरियापुर स्थित खेतान मार्केट और भवर पोखर में करीब दो घंटे तक दो फुट तक पानी जमा रहा. लंगरटोली, बंगाली अखाड़ा, मछुआ टोली व काजीपुर में भी घंटों जलजमाव रहा. करबिगहिया, पोस्टल पार्क में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि, इन इलाकों में सुपर सकर मशीन से देर शाम तक पानी की निकासी की गयी.

दिनभर रुक-रुक कर होते रही बारिश

दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने से कई इलाके में जलजमाव की स्थिति बनी रही. खंजाची रोड में नयी सड़क बनने से आसपास की गलियों में पानी जमा रहा. वहीं, कुमकुम सिंह लेन भी नाला जाम होने से जलजमाव की स्थिति देर शाम तक बनी रही. बाकरगंज स्थित बजाजा गली व इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट गली में जलजमाव से परेशानी हुई. ठाकुरबाड़ी रोड इलाके में करीब चार घंटे तक जलजमाव बना रहा. दलदली रोड में भी बारिश से कीचड़ और गंदगी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बोरिंग कैनाल रोड में गिरा पेड़, ट्रैफिक व बिजली बाधित

तेज हवा और बारिश के कारण वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड स्थित एक विशालकाय पेड़ गिर गया. हालांकि, जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त वहां कोई नहीं था, जिससे जान-माल की क्षति नहीं हुई. स्थानीय दुकानदार विक्रम कुमार ने बताया कि घटना अहले सुबह की है. जब दुकान खोलने पहुंचा, तो देखा कि पेड़ गिरा हुआ है. जानकारी मिलते ही मौके पर नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, बिजली कर्मी पहुंचे. इस दौरान तीन घंटों तक आवागमन बाधित रहा. बिजली भी बाधित रही. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रूट डायवर्ट कर वाहनों का आवागमन जारी रखा. पुलिस ने क्रेन व वन कर्मियों के सहयोग से टहनियां काट-काट कर पेड़ को हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel