संवाददाता, पटना
बिहार में गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु के पहले हजार दिन और किशोरावस्था के पोषण से जुड़ी बातें आम लोगों तक पहुंचाई जायेगी. समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलों को निर्देशित किया है. विभाग के मुताबिक इस काम में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ता को लगाया जायेगा . इनकी जिम्मेदारी रहेगी कि किशोरियों के पोषण पर ध्यान देकर भविष्य में स्वस्थ मातृत्व सुनिश्चित करें.इसके लिये जिलों में व्यापक अभियान चलेगा.आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करने के साथ धातृ महिलाओं का विशेष निगरानी की जायेगी. बच्चों को पूर्ण पोषाहार मिले, इसकी भी निगरानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है