प्रमोद झा,पटना : गांधी मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में निकलनेवाली झांकियों की तैयारी चल रही है. झांकियों में पहली बार भगवान बुद्ध की विरासत दिखेगी. वैशाली में भगवान बुद्ध की बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश ने उद्घाटन किया. सूत्र ने बताया कि भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित जानकारी तस्वीरों के साथ दिखेगी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से समारोह में इसे प्रस्तुत किया जायेगा. बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत छह अलग-अलग पेंशन योजनाओं में राशि को 400 रुपये बढ़ा कर 1100 रुपये कर दिया है. इससे लाभांवित लोगों के चेहरे पर खुशी दिख रही है. समाज कल्याण विभाग की ओर से समारोह में लोगों के खुशहाल जीवन को दिखाया जायेगा.
खेल के रंग बिहार के संग
खेल के क्षेत्र में बिहार के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. राजगीर में एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेन्स चैंपियनशिप नौ व 10 अगस्त को होना है. इसके लिए शुभंकर घोषित हुआ है.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से प्रस्तुत झांकी में खेल के रंग बिहार के संग में इसकी झलक देखने को मिलेगी.स्वच्छता की थीम पर निगम परेड में लेगा भाग
स्वतंत्रता दिवस पर पटना नगर निगम ‘आइ लव चकाचक पटना’ की थीम पर परेड में भाग लेगा, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और पटना को एक सुंदर, स्वच्छ और आधुनिक शहर बनाना है. दरअसल, निगम ने शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर ‘आइ लव चकाचक पटना’ की थीम पर करीब 20 आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया है.13 झांकियां प्रदर्शित होंगी
1. बिहार अग्निशमन सेवा -आधुनिकता की ओर बढ़ता अग्निशमन, संरक्षित बिहार-सुरक्षित जीवन, आग से सुरक्षा-आजादी की रक्षा. 2. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान – बिहार का वैश्विक निर्यात-लोकल से ग्लोबल. 3. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण -खेल के रंग बिहार के संग. 4. मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग -मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना.5. कृषि निदेशालय -हर भारतीय के थाल में बिहार का एक व्यंजन.
6. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग-बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप, वैशाली.7. समाज कल्याण विभाग-अन्य प्रदर्शनियों के साथ सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत नवीनीकृत पेंशन. 8. विधि विभाग-बाल विवाह नहीं, बल्कि शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं के अधिकारों का समर्थन.
9. शिक्षा परियोजना परिषद-पढ़ता बिहार, बढ़ता बिहार, सपने सच करता बिहार. 10. बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति-महिला बैंकः आत्मनिर्भर-सशक्त नारी, समृद्ध बिहार की तैयारी. 11. श्रम संसाधन-सबको कौशल सबको रोजगार, कुशल-सुखी-समृद्ध बिहार. 12. पंचायती राज विभाग-मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना. 13. ऊर्जा विभाग-125 यूनिट तक की बिजली खपत पर पूर्ण अनुदान एवं सौर ऊर्जा का प्रोत्साहन.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है