संवाददाता,पटना : राजीव नगर नाले के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर रविवार को राजीव नगर विकास मंच की ओर से रविवार को दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया का अभिनंदन किया गया. रोड नंबर-5 के सामने साईं कम्युनिटी हाल में आयोजित समारोह में विधायक ने लोगों को भरोसा दिया कि 1024.52 एकड़ में बने मकानों को नियमित करने व किसानों को उचित मुआवजा देने का काम अगले महीने तक पूरा कर लिया जायेगा. राज्य सरकार इस मसले को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि 181 करोड़ रुपये से 4.26 किमी लंबे राजीव नगर नाले को पाट कर फोरलेन सड़क का निर्माण होना है. इसके बनने से जयप्रकाश नगर, राजीव नगर, केसरी नगर, कुर्जी, एजी कॉलोनी, कौटिल्य नगर, सीडीए कॉलोनी, पटेल नगर, इंदिरा नगर और पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया की करीब दो लाख आबादी को काफी सहूलियत होगी.डॉ संजीव चौरसिया ने अपने पांच साल में किये गये कार्यों को लेकर लोगों को अवगत कराया. स्वागत कार्यक्रम में अशोक कुमार, आरसी सिंह, अमोद दता, वीरेंद्र कुमार, कुमुद रंजन मिश्रा, ललित मिश्रा, बिंदी देवी, इंदु उपाध्याय, प्रभा कुशवाहा, सविता देवी, नीलम सिंह, मुन्ना पटेल, निक्कू सिन्हा, मनोज कुमार, उमेश्वर ठाकुर सहित अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है