संवाददाता, पटना
आइजी सेंट्रल जीतेंद्र राणा ने कोतवाली थाना स्थित विधि व्यवस्था डीएसपी के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीएसपी वन व डीएसपी टू के कामकाज और केसों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने करीब 4400 केस लंबित पाया. दोनों डीएसपी के पास 2200-2200 केस लंबित हैं. उन्होंने डीएसपी को हल्के-फुल्के केसों को एक माह के अंदर निबटारा करने का निर्देश दिया. साथ ही गंभीर मामलों में अनुसंधान त्वरित गति से करने और फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने को कहा. समीक्षा के दौरान राजीव नगर आवास बोर्ड की जमीन कब्जा करने के मामले में दर्ज केस में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का भी निर्देश दिया. कोतवाली थाने में जालसाजी के काफी केस होने पर उन्होंने इसे भी तुरंत निबटाने को कहा और आरोपियों को गिरफ्तार करने व चार्जशीट करने का निर्देश दिया. आइजी करीब दो-तीन घंटे तक विधि व्यवस्था डीएसपी के कार्यालय में रुके और कई केसों की बारीकी से समीक्षा की. समीक्षा के दौरान चार-पांच अनुसंधानकर्ताओं के पास सबसे अधिक केस पेंडिंग पाये गये. उनकी क्लास भी लगायी गयी. सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने शुक्रवार की देर रात टीओपी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी को अपनी ड्यूटी पर पाया. हालांकि कुछ कमियां भी पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है