23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना वीमेंस कॉलेज में स्तनपान का बताया गया महत्व

पटना वीमेंस कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये.

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये. विश्व स्तनपान प्रोत्साहन सप्ताह के अवसर पर, गृह विज्ञान विभाग और क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स विभाग ने मिलकर स्तनपान: तथ्य और मिथक विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. एनएमसीएच पटना की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जेबा आलम ने महिलाओं और शिशुओं के लिए स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में 175 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

एनसीसी स्वयंसेवकों के लिए हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने अपने नये स्वयंसेवकों का स्वागत करने के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया. इसका उद्देश्य उन्हें सेवा, नेतृत्व और राष्ट्र-निर्माण की भावना से प्रेरित करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, पटना विश्वविद्यालय की एनएसएस समन्वयक डॉ सुहेली मेहता, डॉ ज्योति चंद्रा और डॉ ब्रह्मानंद ने किया. डॉ ज्योति चंद्रा ने मैं नहीं, तुम के दर्शन को समझाया, जबकि प्राचार्या ने सहानुभूति और सामाजिक प्रतिबद्धता के मूल्यों पर जोर दिया.

विभाग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस

इसी दिन वाणिज्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस-2025 के उपलक्ष्य में पूंजी बाजारों में वित्तीय पारदर्शिता पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. आनंद एम एंड एसोसिएट्स के सीए कुमार मृदुल आनंद ने वित्तीय साधनों, कर लेखा परीक्षा और नैतिक वित्तीय प्रथाओं पर जानकारी दी. इसके अतिरिक्त विभाग ने सतत वैश्विक वाणिज्य विषय पर एक पीपीटी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में अनन्या और उनके समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रिद्धि सिंह और उनके समूह को द्वितीय और कोमल किशोर और मोनालिसा के समूहों को तृतीय स्थान मिला. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं को अकादमिक शिक्षा और वास्तविक दुनिया के बीच के अंतर को समझना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel