24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी की परीक्षाओं में अव्यवस्थाएं दुर्भाग्यपूर्ण, अभ्यर्थियों की उचित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई हो: अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में हुई अनियमितताओं, प्रशासनिक अव्यवस्था तथा अभ्यर्थियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

पटना:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में हुई अनियमितताओं, प्रशासनिक अव्यवस्था तथा अभ्यर्थियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर गहरी चिंता व्यक्त की है. साथ ही प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि गत माह आयोजित एसएससी परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी, तकनीकी समस्याओं के चलते परीक्षाओं का बाधित होना तथा दिल्ली स्थित डीओपीटी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर बलप्रयोग जैसी घटनाओं ने परीक्षा एजेंसी और पूरी प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिये हैं. एसएससी द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में लाखों युवा अपने बेहतर भविष्य की उम्मीदें लेकर सम्मिलित होते हैं, उसके आयोजन में अव्यवस्था तथा पारदर्शिता का अभाव दुर्भाग्यपूर्ण है. अभाविप परीक्षाओं में सदैव पारदर्शिता और शुचिता की पक्षधर रही है. इस प्रकरण में परीक्षा एजेंसी द्वारा प्रवेश पत्र निर्धारित समय से मात्र दो दिन पूर्व जारी करना, अनेक अभ्यर्थियों को सुदूर केंद्र आवंटित करना, परीक्षा के दौरान कुछ केंद्रों पर तकनीकी समस्याएं उत्पन्न होना और विरोध करने पर अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना अत्यंत निंदनीय हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में अनियमितता केवल प्रशासनिक अव्यवस्था नहीं अपितु युवाओं के आत्मसम्मान और उनके भविष्य के साथ किया गया अन्याय है. अभाविप का स्पष्ट मत है कि दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए, रद्द परीक्षाओं की तिथि शीघ्र घोषित हो और अभ्यर्थियों की मांगों पर समुचित कार्रवाई हो. अभाविप देशभर के अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और उनके न्याय के लिए प्रत्येक स्तर पर संघर्षरत रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel