संवाददाता, पटना : दीघा के मीनार घाट पर चालक ने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और कार गंगा नदी में जा घुसी. घटना शुक्रवार की शाम छह बजे की है. कार गंगा नदी में तेज धारा के कारण घाट से दूर जाने लगी. कार में सवार आदित्य प्रकाश व उनकी पत्नी सवार थी. तभी दो मोटरबोट चालक राहुल व आशु ने अपनी मोटरबोट व लाइफ जैकेट की मदद से कार से दोनों को सकुशल निकाल लिया. हालांकि, कार डूब गयी. अगर थोड़ी देर और हो जाती, तो दंपती को बचाना मुश्किल हो जाता. घटना को देख कर भीड़ लग गयी और दीघा थाने की पुलिस भी पहुंची. इसके बाद कार को निकालने की कोशिश की गयी लेकिन रात होने के कारण सफलता नहीं मिली. आदित्य प्रकाश पटना हाइकोर्ट में अधिवक्ता हैं और पाटलिपुत्र में रहते हैं. डीएसपी विधि व्यवस्था दिनेश चंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों नाविकों को पुरस्कृत किया जायेगा. दोनों ने दो-तीन मिनट में रेस्क्यू कर लिया.
जेपी गंगा पथ से घाट की ओर लुढ़क गयी कार
बताया जाता है कि आदित्य प्रकाश पत्नी के साथ अपनी नयी होंडा सिटी कार से गंगा पथ पर घूमने गये थे. कार आदित्य चला रहे थे और पत्नी पिछली सीट पर थी. इसी दौरान गंगा पथ से कार किसी कारण से मीनार घाट की ओर लुढ़क गयी. इसके बाद आदित्य ने कार रोकने के लिए ब्रेक दबाना चाहा, लेकिन एक्सीलेटर पर पैर पड़ गया, जिससे कार काफी तेजी से गंगा नदी में घुस गयी. गंगा नदी की धारा के कारण वह धीरे-धीरे गहरे पानी की ओर बहने लगी. कार में रहे दंपती की हालत खराब हो गयी. एक-दो मिनट में ही कार घाट से कुछ दूर आगे निकल गयी, जहां 50 फुट से अधिक पानी था. कार की सभी तरफ का शीशा बंद था, जिसे वह तैर रही थी. लेकिन, कुछ देर में ही कार आगे से डूबने लगी. तभी नाविक राहुल व आंशु मोटरबोट व लाइफ जैकेट लेकर पहुंचे और महज दो-तीन मिनट में ही दंपती एक के बाद एक करके कार के शीशे को खोल कर बाहर खींच लिया. इसके बाद सुरक्षित घाट पर ले आये. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. पुलिस भी पहुंच गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है