24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या कर शव गंगा में फेंका

patna news: फतुहा. रविवार को नदी थाना क्षेत्र में बरामद शव की पहचान मंगलवार को उसके परिजनों ने मच्छरियावां निवासी सोनू कुमार के रूप की.

फतुहा. रविवार को नदी थाना क्षेत्र में बरामद शव की पहचान मंगलवार को उसके परिजनों ने मच्छरियावां निवासी सोनू कुमार के रूप की. सोनू 24 जुलाई से लापता था. इस मामले में सोनू के पिता शोभकांत शर्मा ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने सोनू की नाबालिक प्रेमिका उसके भाई और दो दोस्तों को हिरासत में लिया था. बताया जाता है कि सोनू अपनी प्रेमिका के साथ पटना में था. जहां प्रेमिका के परिजनों को सोनू को पकड़ उसके साथ मारपीट की थी. इस दौरान प्रेमिका के मामा और उसके भाई समेत पांच लोगों ने सोनू की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया था. नदी थाना पुलिस ने दो बाद 27 जुलाई को सोनू का शव बरामद किया था. पर उस दिन उसके परिजन सोनू के शव को नहीं पहचान सके थे. इधर मंगलवार की रात्रि उसके माता और पिता ने शव के हाथ में पहने कड़े और बाएं हाथ में बने टैटू से उसकी पहचान सोनू के रूप में पटना के पोस्टमार्टम हाउस में की, पुलिस सोनू के शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में ही तीन युवकों और सोनू की प्रेमिका को गिरफ्तार किया था. जिसमें से गिरफ्तार प्रेमिका के भाई शिवम कुमार और उसके दोस्त प्रिंस और साहिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

प्रेमिका के भाई और उसके दो दोस्तों को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में

सोनू के शव की पहचान होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से गिरफ्तार तीनों युवकों से पूछताछ में सोनू के हत्या मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले उसकी प्रेमिका के मामा जो वैशाली जिला के चन्दकुरा का रहने वाला है और उसका मौसेरा भाई को भी इस हत्या कांड में अभियुक्त बनाया है. जबकि सोनू के परिजन द्वारा इस हत्या में कुछ और लोगों के संलिप्त होने की बात कह रहे हैं. पुलिस इस गुमशुदगी के मामले को हत्या के मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कि लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तार 14 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका का बचान दर्ज करा उसके परिजन को सौंप दिया है. सोनू के परिजन इस हत्या कांड में आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग थानाध्यक्ष से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel