22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पार्षदों के साथ धरने पर बैठीं मेयर, कहा- मेरे बेटे को फंसाया जा रहा

मेयर सीता साहू ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में पार्षदों के साथ मौर्यालोक में धरने पर बैठीं. उन्होंने सीएम व डिप्टी सीएम से न्याय की गुहार लगायी है.

संवाददाता,पटना : मेयर सीता साहू ने अपने घर में बगैर किसी सबूत व बिना बताये पुलिस की दबिश के खिलाफ बुधवार को पार्षदों के साथ मौर्यालोक में धरने पर बैठीं. पार्षदों ने न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी. धरने में सशक्त स्थायी समिति की सदस्य अनीता देवी, कावेरी सिंह, श्वेता राय, कांति देवी, कुमार संजीत, मनोज कुमार व विनोद कुमार सहित 35 पार्षद शामिल हुए. मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त का काला चिट्ठा खोलने पर जानबूझ कर कार्रवाई करायी गयी. पुलिस ने बेवजह मेरे आवास पर रात में आकर परेशान किया. मेरे निजी रिश्तेदारों को भी परेशान किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिसे इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि बिना सर्च वारंट लिये पुलिस मेरे घर पहुंची थी. कमरे की तलाशी ली गयी. मेरा सरकारी मोबाइल नंबर हर जगह उपलब्ध है. पुलिस हमसे संपर्क कर सकती थी. मेरे बेटे को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने इसकी जांच करने की मांग की. कहा कि बेटे ने डीजीपी को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है.

महिला मेयर को अपमानित किया गया

धरने पर बैठे पार्षदों ने कहा कि महिला मेयर को अपमानित किया गया है. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मनोज कुमार व विनोद कुमार ने कहा कि निगम परिषद की बैठक में कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी. यह जांच का विषय है. महिला पार्षदों ने कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस का यह रवैया रहा, तो आम लोगों के साथ किस तरह का रवैया होगा. इस मामले में न्याय नहीं मिला, तो पार्षद आंदोलन करेंगे.

मेयर के समर्थन में आये व्यापारी, पटना सिटी में निगम गेट पर दिया धरना

पटना सिटी. मेयर व उनके पुत्र शिशिर कुमार के समर्थन में व्यापारियों और समर्थकों ने बुधवार को धरना दिया. पटना सिटी स्थित पटना नगर निगम गेट पर आयोजित धरने में महाराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ, जल्ला व्यवसायी संघ और लघु उद्योग समिति गुलजारबाग से जुड़े प्रतिनिधि, मेयर समर्थक और वैश्य समाज के लोग शामिल हुए. उनका कहना था कि पुलिस प्रशासन जिस तरह से शिशिर कुमार के खिलाफ कार्रवाई की है, वह निंदनीय है. लोगों ने नगर आयुक्त पर भी कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel