खुसरूपुर. रविवार को फोरलेन जगमालबिघा के पास एक बदमाश महिला के गले से सोने की चेन झपट कर जगमालविघा गांव की तरफ स्कूटी से भागने लगा. घटना के बाद महिला शोर मचाने लगी. महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने बदमाश को खदेड़ कर पकड़ा. ग्रामीणों ने बदमाश की पहले जमकर धुलाई की फिर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये बदमाश के पास से महिला की चेन पुलिस ने बरामद की साथ ही स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है की पीड़िता गीता देवी पति व बच्चे के साथ रविवार की सुबह स्कूटी से खुसरूपुर के बैकटपुर मंदिर पूजा करने को अपने घर जयप्रकाश नगर सिपारा पटना से निकली थी. जो खुसरूपुर के जगमालविघा फोरलेन के पास एक बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने इस घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है. स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की पहचान मो इम्तियाज (30 वर्ष ) ग्राम नगरा थाना गौरा जिला छपरा निवासी के रूप में की है.
टैंकलॉरी से 793 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
बिक्रम. रानीतालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के पास वाहन जांच के दौरान एक टैंकलॉरी से अंग्रेजी शराब बरामद की है. रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कनपा पुल के पास लावारिस हालत में एक टैंकलॉरी की जांच की गयी तो उसमें रखी अंग्रेजी शराब मिली. गाड़ी सहित शराब को जब्त कर जांच की गयी जिसमें 793 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इस मामले में अज्ञात वाहन चालक व वाहन मालिक पर कांड अंकित कर कानूनी कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है