संवाददाता, पटना दानापुर के सगुना मोड़ पर एक मल्टीनेशनल कंपनी के जोनल मार्केटिंग मैनेजर अमित कुमार सिंह की कार का शीशा तोड़ कर बदमाशों ने लैपटॉप, मोबाइल, पर्स आदि गायब कर दिया. अमित कुमार सिंह सगुना मोड़ के त्रिभुवन स्कूल के पास के रहने वाले हैं. वे अपने एक सहयोगी के साथ कार से सगुना मोड़ आये और गाड़ी को लॉक कर कुछ काम करने चले गये. इसके बाद वे वापस लौटे तो उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और उसमें रखे उनका और उनके सहयोगी का लैपटॉप व अन्य सामान गायब था. इस संबंध में अमित कुमार सिंह ने दानापुर थाने में केस दर्ज करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है