पटना. पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा के शासी निकाय की बैठक में संस्थान के संचालन व प्रबंधन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने संस्थान का स्थलीय निरीक्षण कर वरीय शाखा के नये भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. आयुक्त ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं को तेजी से कार्य कराते हुए मार्च, 2026 तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया. सरकार द्वारा छात्रों व संस्थान के हित में जी प्लस टू(तीन मंजिला) स्कूल भवन बनाया जा रहा है. इसमें एकेडमिक भवन, प्रशासनिक भवन, वर्ग कक्ष, पुस्तकालय आदि शामिल है. छात्रों के लिए जी प्लस थ्री (चार मंजिला) अत्याधुनिक हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 150 बेड की व्यवस्था रहेगी. इसके अतिरिक्त बाउंड्री, संस्थान के अंदर आंतरिक उपयोग के लिए सड़क, लैंडस्केप आदि का भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संस्थान के वर्तमान अल्पसंख्यक बालक छात्रावास की मरम्मत करायी जानी है. इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने भवन निर्माण विभाग से पत्राचार किया है. भवन निर्माण विभाग के अभियंता को छात्रावास की शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया. आयुक्त ने संस्थान की कनीय शाखा का भी निरीक्षण कर विद्यार्थियों से फीडबैक लिया गया. कनीय शाखा के लिए नये भवनों का निर्माण कराने व वर्तमान भवनों की मरम्मत के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है