24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, चार जख्मी

दीघा के रामजीचक के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

संवाददाता, पटना : दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक के पास मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से ऑटो के परखचे उड़ गये. इस हादसे में ऑटो में सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों ने आनन-फानन में चारों घायलों को पीएमसीएच भेजा गया. सभी बेहतर इलाज के लिए वहां निजी अस्पताल में भर्ती हो गये. मृतक की पहचान रामजीचक की यादव गली निवासी सियाराम राय के 34 पुत्र सुजीत राय के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुजीत की मौत रूबन अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. वहीं, घटना के बाद पिकअप चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश चौहान ने बताया कि फरार पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, घायलों का पता नहीं चल सका है. ऑटो और पिकअप दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है. पिकअप ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

शव रख सड़क को किया जाम, आगजनी

बुधवार की सुबह सुजीत के परिजनों ने दीघा रामजीचक सड़क पर शव रख कर व टायर जला कर जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही दीघा थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. वहीं, ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश चौहान भी पहुंच कर लोगों को समझाने में जुट गये. इस दौरान एक घंटा तक दीघा मेन रोड में आवागमन बाधित रहा. घायलों में अधिकतर सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी हैं. मृतक के भाई अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना थाने को दी, तो ट्रैफिक थाने भेज दिया. ट्रैफिक थाने से शिकायत की, तो कहा सुबह में देखेंगे.

पाटलिपुत्र स्टेशन पर पानी बेचता था सुजीत

सुजीत पाटलिपुत्र स्टेशन पर पानी बेचता है. ऑटो से वह पाटलिपुत्र स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो के पड़खच्चे उड़ गये. सुजीत ड्राइवर सीट पर बैठा था. इस सीट पर ड्राइवर समेत तीन लोग बैठे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel