23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांवों में बदली रोशनी की तस्वीर, 6.08 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगे ,

गांवों में बदली रोशनी की तस्वीर, 6.08 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगे ,

संवाददाता,पटना राज्य सरकार की मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना गांवों में बदलाव की नयी कहानी लिख रही है. अब तक प्रदेश की ग्राम पंचायतों में छह लाख आठ हजार 873 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगायी जा चुकी हैं. यह जानकारी मंगलवार को पंचायती राज विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दी गयी. सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी जिलों के उप-विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और जिला परिषद के अधिकारी मौजूद थे. लक्ष्य के मुकाबले सर्वाधिक सफलता गोपालगंज जिले को मिली है, जहां 88 फीसदी लाइटें लग चुकी हैं. इसके बाद बेगूसराय (87 प्रतिशत), सुपौल (85 प्रतिशत ), अरवल (81 प्रतिशत) और खगड़िया जिले में (81 प्रतिशत ) लाइट लगायी गयी है. बैठक में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि 282 पंचायतों में अब भी भवन निर्माण के लिए जमीन नहीं मिली है. इस पर सचिव ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाये. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से भूमि दान करता है, तो उसे जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा और मीटिंग हॉल का नाम उनके पूर्वजों के नाम पर रखा जायेगा. राज्य की ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस (लोक सेवा अधिकार) केंद्रों की समीक्षा में सामने आया कि अब तक इन केंद्रों पर 10 लाख छह हजार 578 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से नौ लाख 18 हजार 665 का निष्पादन हो चुका है. बैठक में 15वें वित्त आयोग और षष्ठम् राज्य वित्त आयोग की योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. सचिव ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति जल्द लेकर योजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू करें. साथ ही लंबित न्यायिक वादों और उपयोगिता प्रमाण पत्रों की स्थिति भी जानी गयी. इस दौरान आनंद शर्मा, निदेशक, श्रीमती प्रीति तोंगरिया, विशेष सचिव, और नजर हुसैन, संयुक्त सचिव सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel