पटना. सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक स्कूल प्रारंभ होने के ठीक 15 मिनट पहले पहुंचेंगे. इसके बाद वह लाउड स्पीकर के जरिये आरटीइ एंथम (टन-टन-टन ….सुनो घंटी बजी स्कूल की ,चलो स्कूल तुमको पुकारे..) हर दो मिनट के अंतराल पर दो बार बजायेंगे, ताकि बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सकें. इसके लिए प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को अपर मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि 48 घंटे के अंदर लाउडस्पीकर क्रय कर लें. लाउड स्पीकर ऐसे हों, जिनकी ध्वनि विद्यालय के पोषक क्षेत्र तक पहुंचती हो. विशेष : यदि मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामीण जनता को अगर सूचना मिलती हे कि कोई भी शिक्षक या प्रधान शिक्षक अथवा प्रधानाध्यापक हाजिरी लगाकर स्कूल से गायब हैं तो वह विभागीय कॉल सेंटर टॉल फ्री नंबर -14417 एवं 18003454417 पर जानकारी देंगे. इसकी जांच करा कर सख्त कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है