संवाददाता, पटना एएन कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग की ओर से हेनरी फेयोल के प्रबंधन सिद्धांत की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि हेनरी फेयोल के प्रबंधन के 14 सिद्धांत हैं, जिसकी प्रासंगिकता वर्तमान समय में भी प्रशासन में लागू है. कार्य का विभाजन, अधिकार और जिम्मेदारी, अनुशासन, आदेश की एकता, व्यक्तिगत हित को सामान्य हित के अधीन करना, पारिश्रमिक आदि प्रमुख हैं, जिसे हर प्रकार के प्रबंधन और प्रशासन में आवश्यकता होती है. फेयोल के सिद्धांत हर परिस्थिति और समय के अनुरूप प्रासंगिक होते हैं. विभाग की प्राध्यापिका डॉ कविता श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ कविता राज ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है