संवाददाता, पटना
विधान परिषद सदस्यों की ओर से विधि और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई मामलों का विभागीय मंत्री मंगल पांडेय ने लिखित जवाब दिया. विधान परिषद सदस्य सौरभ कुमार के सवाल पर बताया गया कि निजी अस्पतालों के डॉक्टर कितने दिन के बाद दोबारा परामर्श फीस लेंगे, इसकी अवधि निर्धारित नहीं है. वहीं, डॉ सर्वेश कुमार के सवाल पर बताया गया कि एएनएम के 8938 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग से बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. डॉ. संजीव कुमार सिंह के सवाल पर कहा गया कि पोस्टमार्टम और इंज्यूरी रिपोर्ट ऑनलाइन देने को लेकर निर्देश दिया गया है. अब्दुलबारी सिद्दीकी के सवाल पर कहा गया पीएमसीएच में 33 लाख 97 हजार रुपये घोटाले की बात ऑडिट में नहीं आयी है. बल्कि ऑडिट निदेशालय ने ऑडिट की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. डॉ मदन मोहन झा के सवाल पर बताया गया कि स्नातकोत्तर डिग्रीधारी दंत चिकित्सकों को अतिरिक्त वेतनवृद्धि दिये जाने का मामला विचाराधीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है