संवाददाता,पटना
पटना शहर में पंचशिवमंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व बाजार समिति से सैदपुर नहर तक सड़क चौड़ीकरण के साथ दुरुस्त होगी. इसके अलावा मरांची से बड़हिया तक सड़क का निर्माण होना है. इसके निर्माण पर 31.50 करोड़ खर्च होंगे. कंकड़बाग में पंच शिव मंदिर के पूरब कंकड़बाग रोड संख्या एक से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक जानेवाली सड़क खस्ताहाल है. वहीं बाजार समिति गेट से सैदपुर नहर तक क्षतिग्रस्त सड़कें दुरुस्त की जायेंगी. दोनों सड़कों के निर्माण को लेकर सारी प्रक्रिया समय पर हुई, तो अगले साल फरवरी तक सड़कें तैयार हो जायेंगी. दोनों सड़कों के निर्माण पर 7.53 करोड़ खर्च होंगे. न्यू कैपिटल रोड डिविजन के द्वारा सड़कों का निर्माण किया जायेगा. मोकामा के मरांची से महारानी स्थान होते हुए नौरंगा, डुमरा से बड़हिया तक जानेवाली सड़क का निर्माण अगले साल जुलाई तक होगा. इसके निर्माण पर 24.04 करोड़ खर्च होंगे. इसका निर्माण पटना सिटी रोड डिविजन गुलजारबाग प्रमंडल के द्वारा किया जायेगा.
सड़क निर्माण को लेकर टेंडर जारी : कंकड़बाग में पंच शिव मंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक व बाजार समिति गेट से सैदपुर नहर तक क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए न्यू कैपिटल रोड डिविजन ने एजेंसी के चयन को लेकर टेंडर जारी किया है. इसमें इच्छुक एजेंसी 13 अगस्त तक टेंडर भर सकती है. इससे पहले प्री बिड मीटिंग आठ अगस्त को होगी. टेक्निकल बिड 14 अगस्त को खुलेगी. इसके बाद चयनित एजेंसी फिनांसियिल बीड में शामिल होगी. मोकामा के मरांची से महारानी स्थान होते हुए नौरंगा, डुमरा से बड़हिया तक जानेवाली सड़क के निर्माण के लिए पटना सिटी रोड डिविजन गुलजारबाग की ओर से टेंडर जारी हुआ है. सड़क निर्माण को लेकर इच्छुक एजेंसी 26 अगस्त तक तक टेंडर भर सकती है. इससे पहले 22 अगस्त को प्री बिड मिटिंग होगी. टेक्निकल बिड 25 अगस्त को खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है