संवाददाता,पटना बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव फिलहाल पटना पुलिस के पांच दिनों के रिमांड पर हैं. इस दौरान उमेश यादव ने गोपाल खेमका की हत्या में अपना गुनाह पुलिस के समक्ष कबूल लिया है. लेकिन अशोक साव बार-बार घटना में शामिल होने से इंकार कर रहा है. उमेश यादव ने पुलिस की पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि उसने अशोक साव के कहने पर ही गोपाल खेमका की हत्या की थी. इसके लिए चार लाख की सुपारी मिली थी और पैसे अशोक साव ने दे दिया था. इधर, सूत्रों का कहना है कि अशोक साव के आवास से बरामद की गयी नाइन एमएम पिस्टल के संबंध में पूछने पर उसने पुलिस को यह बताया कि उसे पटनासिटी के एक व्यक्ति से मिली थी. इसके लिए उसे दो लाख रुपया दिया था. हालांकि पटनासिटी के उस व्यक्ति के संबंध में भी ज्यादा डिटेल नहीं दे पा रहा है. फिलहाल उमेश यादव व अशाेक साव से पूछताछ के बाद घटना में किसी लाइनर के शामिल होने की बात सामने नहीं आयी है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस गोपाल खेमका हत्याकांड में पुख्ता सबूत जुटा रही है, ताकि दोनों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जा सके. बांकीपुर क्लब प्रशासन को पटना पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया है और उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है. अगर बांकीपुर प्रशासन की ओर से कोई प्रशासन की ओर से एक-दो दिनों में कोई पक्ष रखने आता है तो पुलिस फिर से नोटिस भेजेगी. इसके बाद भी कोई पक्ष रखने के लिए नहीं आयेगा तो फिर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस ने जब बांकीपुर क्लब से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकालने की कोशिश की तो वह नहीं मिली. क्योंकि फुटेज थी ही नहीं. इस मामले को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है, क्योंकि उस क्लब में शहर के बड़े उद्योगपति व सरकारी अधिकारी तक जाते हैं. सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि बांकीपुर क्लब को नोटिस भेज दिया गया है. फिलहाल उनकी ओर से किसी ने पक्ष नहीं रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है