24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : तीन डिसमिल जमीन के लिए बेटे ने पिता को पीट कर मार डाला, दो पोतों ने शव को लगाया ठिकाने

कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड से लापता 60 वर्षीय शिवभजन शर्मा का शव रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है.

संवाददाता, पटना: कंकड़बाग थाने के चांदमारी रोड से लापता 60 वर्षीय शिवभजन शर्मा का शव रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. शुक्रवार को एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बुजुर्ग शिवभजन शर्मा की हत्या की गयी है. तीन डिसमिल जमीन के लिए उनके बड़े बेटे और दो पोतों ने पहले रॉड से पीट-पीट कर मार डाला और बाद में दोनों पोतों ने बाइक पर शव को लाद रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में फेंक दिया. कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बड़े बेटे आलोक नाथ विश्वकर्मा व उसके दो नाबालिग बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया पंखा टांगने वाला रॉड और बाइक भी जब्त कर ली है. घटना की जानकारी तब हुई, जब रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने शव को रिकवर किया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था, लेकिन जब शिवभजन शर्मा के छोटे बेटे को तस्वीर दिखायी गयी, तो उसने पिता को पहचान लिया. इसके बाद सिटी एसपी पूर्वी ने सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एक टीम बनायी, जिसमें कंकड़बाग थानेदार व पुलिसकर्मी शामिल थे.

बड़े बेटे ने जमीन को लेकर घर बुलाने के बाद पीटा

एसपी ने बताया कि शिवभजन शर्मा छोटे बेटे के साथ चांदमारी रोड में रहते थे. 18 जुलाई को बड़े बेटे आलोक ने रामकृष्णानगर स्थित अपने घर पर बुलाया. आलोक ने पिता से कहा कि जमीन के संबंध बात करनी है. इसके बाद शिवभजन शर्मा बड़े बेटे के घर पहुंचे. इधर, छोटे बेटे को पता नहीं था, इसलिए चार दिन खोजबीन करने के बाद उसने कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आसपास के थानों में बुजुर्ग की तस्वीर भेजी गयी. तस्वीर मिलते ही रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने कंकड़बाग थाने की पुलिस को सूचना दी कि 19 जुलाई को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. छोटे बेटे द्वारा शव की पहचान करने के बाद पुलिस ने बड़े बेटे आलोक नाथ विश्वकर्मा व उसके दो नाबालिग बेटों को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी ने कहा: पति से कहा था कि यह गलत है

पुलिस ने जब आरोपित की पत्नी से पूछताछ की, तो उसने घटना के बारे में बताया. उसने कहा कि पहले बहस हुई. इस दौरान ही मैंने पति से कहा था कि यह गलत है, तो उन्होंने मुझसे चुप रहने को कहा. इसके बाद मेरे दोनों बेटों से कहा कि रॉड लाओ. पति व बड़े बेटे ने पिटाई की. उनके सिर से खून गिरने लगा. पुलिस से बचने के डर से उनकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel