संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में नव नियुक्त पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) के कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह का स्वागत और सम्मान समारोह सह तुलसी जयंती पर नाट्य मंचन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो सिंह ने शिक्षकों और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जेडी वीमेंस कॉलेज उन्नति करता है, तो पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय भी उन्नति करेगा. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय आगे बढ़ेगा तो हमारे राज्य की शिक्षण व्यवस्था भी उन्नत होगी. उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर किसी के अंदर संभावनाएं होती हैं, बस उन्हें पहचानने की जरूरत है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने स्वागत करते हुए कॉलेज के बारे में जानकारी दी. मंच संचालन हिंदी विभाग की अध्यक्ष एवं महाविद्यालय की बर्सर प्रो रेखा मिश्रा ने किया. समारोह में पीपीयू के प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो, कुलपति की पत्नी मीना सिंह, पीपीयू के अन्य अधिकारीगण और महाविद्यालय की तमाम शिक्षिकाएं मौजूद थीं. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. संगीत विभाग की ओर से डॉ अमृता के निर्देशन में स्वागत गान से कार्यक्रम का आरंभ हुआ. बाल कलाकार मिशिका ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हिंदी विभाग की ओर से तुलसी जयंती के अवसर पर शांता झा के निर्देशन में प्रस्तुत पुष्प वाटिका, लक्ष्मण परशुराम संवाद और सीता स्वयंवर का नाट्य मंचन रहा. इस नाटक के जरिये रामचरितमानस का लोकजीवन से तारतम्य पर प्रकाश डाला गया, जिसका मंच संचालन खुशी सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है