संवाददाता, पटना : बुद्धा काॅलोनी थाने के किदवईपुरी की रहने वाली सृष्टि सिन्हा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में गुरुवार को पटना वीमेंस कालेज की छात्राओं ने डीएसपी कार्यालय का घेराव किया. पटना विवि की काउंसलर सलोनी राज के नेतृत्व में दर्जनों छात्राएं और मृत सृष्टि के परिजन कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी. डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी ने छात्राओं और परिजनों से बात की और दोषियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई का भरोसा दिया. सृष्टि की मौत तीन जुलाई को हुई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलोग सृष्टि को लेकर अस्पताल चले गये थे. इधर जांच करने पहुंचे चारों पुलिसकर्मी आरोपित के पार्लर में रात 11 बजे मसाज करवा रहे थे और बाल कटवा रहे थे. जब हमलोगों ने आपत्ति दर्ज की, तब पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमलोगों ने पैसा दिया है. परिजनों ने कहा कि बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस डा. अभिजीत सिन्हा और उसके परिजनों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सृष्टि की संदिग्ध स्थिति की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सृष्टि की मौत गला दबाने से हुई है. दो दिन पहले उसके शरीर के कई हिस्से को सिगरेट से जलाया गया था. उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है