पटना. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए वर्ष 2010 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगा. साथ ही ‘मिशन 225’ का लक्ष्य आसानी से प्राप्त होगा. मंत्री मदन सहनी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए समावेशी विकास के कार्य किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है