24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा, सोन और पुनपुन नदियों का जलस्तर लाल निशान के पार

राज्य में गंगा, सोन और पुनपुन नदियों का जलस्तर शनिवार को कई जगह लाल निशान यानी खतरे के निशान के पार दर्ज किया गया. इ

संवाददाता, पटना राज्य में गंगा, सोन और पुनपुन नदियों का जलस्तर शनिवार को कई जगह लाल निशान यानी खतरे के निशान के पार दर्ज किया गया. इनमें बढ़ोतरी का रुख है. इन नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाया गया है. साथ ही जल संसाधन विभाग के अभियंता और अधिकारी लगातार तटबंधों की निगरानी कर रहे हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है. जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है.

केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर शनिवार दोपहर दो बजे खतरे के निशान से 67 सेंमी नीचे था. इसमें बढ़ोतरी का रुख है. वहीं पटना जिले के दीघाघाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से पांच सेंमी ऊपर था. साथ ही पटना के गांधीघाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 57 सेंमी ऊपर था, साथ ही हाथीदह में गंगा का जलस्तर 29 सेंमी ऊपर था. इन सभी जगहों पर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का रुख है.

इसके साथ ही पटना जिले के मनेर में सोन नदी का जलस्तर शनिवर दोपहर दो बजे खतरे के निशान से 10 सेंमी ऊपर था. पटना के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर शनिवार दोपहर दो बजे खतरे के निशान से 56 सेंमी ऊपर था. इन नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही गंडक नदी के जलस्तर में कमी का रुख है, लेकिन बूढ़ी गंडक और काेसी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का रुख है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel