संवाददाता, पटना टीपीएस कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने सोमवार को शिक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का हित मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम सबको मिलकर उनकी बेहतरी के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि यथा संभव सभी एमडीसी विषयों की पढ़ाई सुनिश्चित की जायेगी और पाठ्यक्रम व अध्ययन सामग्री को कॉलेज की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट किया जायेगा. उन्होंने एनइपी से संबंधित पुस्तकों की व्यवस्था करने, नयी पुस्तकों के लेखन को प्रोत्साहित करने और नियमित व्याख्यान व सेमिनार आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि विद्यार्थियों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके. बैठक में प्रो रूपम, प्रो श्यामल किशोर, प्रॉक्टर प्रो अबू बकर रिजवी, डॉ विजय कुमार सिन्हा, प्रो अंजलि प्रसाद, प्रो हेमलता सिंह, डॉ शशिभूषण चौधरी, डॉ धर्मराज राम सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है