संवाददाता, पटना
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पदाधिकारी कुमार मिलन झा के साथ कुछ युवकों ने कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर के पीछे मारपीट की. उन युवकों पर उनसे सोने की चेन भी छीनने का आरोप है. कुमार मिलन झा के बयान पर एमआइजी कॉलोनी के अमन सिंह, भूतनाथ रोड निवासी सूरज सरकार, योगीपुर निवासी दिपांशु व अन्य 10-12 अज्ञात के खिलाफ में कंकड़बाग थाने में 31 जुलाई को केस दर्ज किया गया है. मिलन झा अनिसाबाद के भीखाचक के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि 29 जुलाई की शाम 7:30 बजे वे शतरंज अकादमी से पाटलिपुत्र खेल परिसर के पीछे दुकान पर चाय पीने के लिए गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है