पटना. कंकड़बाग में स्थित कलरप्लस रेमंड लाइफ स्टाइल स्टोर का शटर आगे की ओर खींच कर बदमाशों ने गल्ले में रखे 28 हजार 379 रुपये की चोरी कर ली. स्टोर मैनेजर अभिजीत कुमार जब शुक्रवार दुकान को खोलने पहुंचे, तो शटर को आगे की ओर खींचा हुआ देखा. इसके बाद अंदर गये, तो गल्ला खुला हुआ था और उसमें रखे पैसे गायब थे. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किया, तो पता चला कि बदमाशों ने पेचकस की मदद से गल्ला खोला था और चोरी कर निकल गये. अभिजीत के बयान पर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया है. हाल में ही कंकड़बाग मेन रोड में मुकेश किराना दुकान का शटर तोड़ कर बदमाशों ने गल्ले में रखे 50 हजार नकद की चोरी कर ली थी. मीठापुर सब्जी मंडी में स्थित घर से पीतल का बर्तन व अन्य सामान चोरी जक्कनपुर थाने की मीठापुर सब्जी मंडी के पास रहने वाली नीतू देवी के मकान के दरवाजे का ताला तोड़ कर बदमाशों ने कीमती पीतल के बर्तनों व अन्य सामान की चोरी कर ली. नीतू देवी अपने घर में नहीं थी. उनके भैंसूर ने चोरी होने की जानकारी दी. इसके बाद नीतू देवी ने जक्कनपुर थाने में केस दर्ज करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है