संवाददाता, पटना
जीआरपी की टीम ने शनिवार को दिल्ली–भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवकों की पहचान अथमलगोला के सुमित कुमार उर्फ बाबा, बख्तियारपुर के पुरानी बाजार निवासी छोटू कुमार उर्फ मॉडल और अथमलगोला के ही रहनेवाले आकाश कुमार उर्फ निवास के रूप में हुई है. अपराधियों ने पटना में ही इसकी योजना बनायी थी. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर और डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि 27 जून को कष्ठा–परैया के पास गाड़ी संख्या 12282 नयी दिल्ली–भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में चोरी की घटना के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम ने पटना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया.रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, छह लेडीज पर्स समेत करीब चार लाख रुपये का सामान और 7,600 रुपये नकद बरामद हुए हैं. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है