24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मतदाता सूची में हो रही धांधली: रावण

बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय की नयी धारा बनकर उभर रहे भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने सोमवार को पटना पहुंचकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए.

बापू सभागार में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का 10वां स्थापना दिवस और द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन

संवाददाता, पटना

बिहार की राजनीति में सामाजिक न्याय की नयी धारा बनकर उभर रहे भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने सोमवार को पटना पहुंचकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए. उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी, बेरोजगारी, युवाओं के पलायन और अपराध पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में लोकतंत्र के स्तंभ कमजोर किये जा रहे हैं. सोमवार को बापू सभागार में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 10वें स्थापना दिवस और द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा– कांवरियों पर फूल, मुसलमानों पर लाठी ये किस संविधान की भाषा है. चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में मतदाता सूची में धांधली हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वोट का अधिकार छीना गया, तो यह लोकतंत्र के अधिकार पर सीधा हमला होगा. बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) खुद हस्ताक्षर कर फॉर्म जमा कर रहे हैं और मृत लोगों के नाम पर भी फॉर्म दिये जा रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह इस मामले में संज्ञान लेकर पूरे देश के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश तय करे ताकि लोकतंत्र पर लोगों का विश्वास बना रहे. उन्होंने इस मुद्दे को केवल बिहार तक सीमित नहीं माना, बल्कि इसे राष्ट्रीय चिंता बताते हुए कहा कि अगर बिहार में आज ऐसा हो रहा है और हम चुप हैं, तो कल उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य में भी यह होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel