Temple in Bihar: पटना. बिहार के नालंदा जिले के रहूई थाना क्षेत्र के कथौली गांव में स्थित प्राचीन शिवालय में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. इस मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यता है. चोरों ने मंदिर से करीब 100 साल पुरानी शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति को चुरा लिया है. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में रखी मूर्तियां अत्यंत प्राचीन और कीमती थीं. ग्रामीणों के अनुसार, चोरों ने मंदिर के अन्य मूर्तियों को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश है.
शिवलिंग की बरामदगी के लिए गुहार
मई फरीदा पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि यह केवल एक चोरी की घटना नहीं है, बल्कि लोगों की आस्था पर चोट करने का प्रयास है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और चोरी की गई मूर्तियों को बरामद किया जाए. मंदिर के पुजारी ने भी इस चोरी की घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह स्थान वर्षों से श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुराजरी ने कहा कि शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्तियां इस मंदिर की पहचान थीं और उनके चोरी हो जाने से सभी श्रद्धालु अत्यंत दुखी हैं. सूचना पाकर रहूई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. रहूई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी की गई मूर्तियों को बरामद किया जाएगा.
Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान