संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकायों के माध्यम से नियोजित शिक्षकों के लिए तृतीय सक्षमता परीक्षा 2025 की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 23 से 25 जुलाई के बीच आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से पूर्व संबंधित पोर्टल से डाउनलोड किये जा सकेंगे. वहीं, समिति ने सक्षमता परीक्षा चतुर्थ व पंचम के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी की है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी. अभ्यर्थी वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. समिति ने कहा कि सक्षमता परीक्षा तृतीय में अनुत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को सक्षमता परीक्षा चतुर्थ व पंचम के लिए आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं होगी, उन्हें केवल परीक्षा शुल्क जमा करने का अवसर दिया जायेगा. इसके बाद वे इन परीक्षाओं में भी बैठ सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है