23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL में धोनी को गेंद फेंकता नजर आएगा बिहार का यह गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में बरपाया था कहर

IPL: प्रदर्शन के आधार पर विशेषज्ञ गेंदबाजों के एक समूह की पहचान की गई है. जिसमें बिहार से मलय ने भी अपनी जगह बनाई है. मलय फिलहाल बिहार रणजी के लिए खेलते हैं. रणजी में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

IPL: भागलपुर. नाथनगर के भवनाथपुर निवासी मलय राज का चयन चेन्नई सुपर किंग्स में नेट गेंदबाज के तौर पर हुआ है. वे वहां के चेपक स्टेडियम में चेन्नई टीम के महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी तमाम नामी-गिरामी बल्लेबाजों को टूर्नामेंट के दौरान नेट पर अभ्यास कराएंगे. प्रदर्शन के आधार पर विशेषज्ञ गेंदबाजों के एक समूह की पहचान की गई है. जिसमें बिहार से मलय ने भी अपनी जगह बनाई है. मलय फिलहाल बिहार रणजी के लिए खेलते हैं. रणजी में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

जमकर बहा रहे पसीना

मलय अब भारतीय टीम और अन्य बड़े खिलाड़ियों को अभ्यास कराकर अपने गेंदबाजी के हुनर को निखारेंगे. सीएसके-आईपीएल 2025 के प्री-सीजन कैंप में मलय की भागीदारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने अपनी ओर से एनओसी दे दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 25 फरवरी से ही चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. यहां मलय अपनी गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का जमकर पसीना बहा रहे हैं. मलय के साथ बिहार के जिशान और नजीर भी गेंदबाजी कर अभ्यास करा रहे हैं. इन खिलाड़ियों की यात्रा समेत अन्य खर्च का वहन चेन्नई सुपर किंग्स कर रहा है.

बेटे की उपलब्धि से पिता खुश

21 वर्षीय मलय बीसीसीआई द्वारा आयोजित टी-20 मैच, मुस्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी पिछले तीन वर्षों से खेल रहे हैं. मलय शिक्षक नेता गणेश तिवारी के पौत्र हैं. पटना जिले की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. मलय ने पटना में संत माइकल स्कूल से पढ़ाई की है. वर्तमान में कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर से स्नातक कर रहे हैं. बेटे की इस उपलब्धि पर मलय के पिता मृत्युंजय तिवारी ने हर्ष व्यक्त किया है.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel