Learning License Online: बिहार में इस साल जनवरी से जून महीने तक 11 हजार 580 लोगों ने ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस हासिल किए हैं. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के मामले में पश्चिम चंपारण ने प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके बाद पटना दूसरे स्थान पर है. जबकि सीतामढ़ी जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण में चार हजार 458 लोगों, पटना से एक हजार 179 लोगों और सीतामढ़ी जिला से एक हजार 104 लोगों ने ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाया है.
ऑफलाइन माध्यम से भी बने हैं लाइसेंस
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी लोग लाइसेंस बनवा रहे हैं. पिछले 6 महीने में कुल तीन लाख 52 हजार 519 लोगों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाया है. इनमें से सबसे अधिक 40 हजार एलएल मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को मिला है. इसके अलावा पटना जिले में कुल 22 हजार 365 पुरुष और एक हजार 803 महिलाओं को लर्निंग लाइसेंस दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लाइसेंस बनवाने में महिलाएं भी आगे
जानकारी मिली है कि राज्य में बीते छह महीने में कुल दो लाख 92 हजार 942 डीएल जारी किए गए हैं. जिनमें सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले के कुल 30 हजार 185 लोगों को डीएल प्रदान किया गया है. पटना में कुल 16 हजार 218 लोगों को डीएल मिले हैं. इनमें 15 हजार से अधिक पुरुष और एक हजार 134 महिलाएं शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर, मछली पालन के लिए सब्सिडी पर बड़ा अपडेट