संवाददाता, पटना : गाेपाल खेमका की हत्या से पहले शूटर, लाइनर समेत तीन लोग दलदली रोड में जुटे थे. तीनों ने साथ में चाय पी और इसके बाद शूटर गोपाल खेमका के आवास के पहुंचा. एक बांकीपुर क्लब गया और तीसरा बिस्काेमान भवन के आसपास था. शूटर का नाम विजय है. वह बुद्धा काॅलाेनी थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में फरार है. वह पहले दूसरे गैंग में था, पर अभी नये गैंग से जुड़ गया है. पुलिस का दावा है कि शूटर की पहचान कर ली गयी है. दाे-तीन और की पहचान हुई है, जाे इस घटना के पीछे थे. अब तक कि जांच में जमीन विवाद की ही बात सामने आयी है. उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या में एसआइटी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.जेल में बंद सुल्तानगंज के अजय वर्मा व उसके तीन गुर्गों समेत अन्य लोगों से घंटों पूछताछ हुई. इसके अलावा गुंजन खेमका हत्याकांड के एक-एक पहलुओं की जांच हुई, तो दोनों हत्याओं के पीछे पुलिस को एक अहम साक्ष्य मिला. पुलिस सूत्र ने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या सुपारी देकर करायी गयी है. इधर गाेपाल खेमका के छाेटे बेटे डाॅ गाैरव खेमका के लिखित बयान पर गांधी मैदान थाने में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. गांधी मैदान थानेदार खुद इस केस के आइओ हैं. पटना सिटी के शूटर पर पुलिस का शक गहरा गया है.
10 दिन पहले ही रची गयी थी हत्या की साजिश
लाइनर-शूटर पहले से तैयार थे. जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले ही गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची गयी थी, लेकिन एसटीएफ व दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई के कारण हत्या का समय बदल दिया गया. हत्या से पहले पूरी रेकी हुई थी. एक लाइनर खेमका पर नजर रख रहा था. बांकीपुर क्लब के पास कई लोगों के होने से हत्या करने का स्पॉट उनके घर के पास को चुना गया. बांकीपुर क्लब के पास से ही लाइनर ने शूटर को सूचना दी. शूटर घर के गेट पर पहुंच गया. जैसे ही खेमका पहुंचे, शूटर ने उनकी कार के दाहिनी ओर से कनपटी पर गोली दाग दी. मालूम हो कि 24 जून को अजय वर्मा और उसके चार गुर्गों को एसटीएफ व दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. जर्मन मेड पिस्टल व बड़ी संख्या कारतूस बरामद किया गया था.शूटर बिस्काेमान होते हुए भागा
गाेपाल खेमका काे गाेली मारने के बाद शूटर बाइक से जेपी गाेलंबर से बिस्काेमान भवन हाेते दादी मंदिर गली से निकल कर आगे गया. उसके बाद वहीं से आगे निकल कर जेपी गंगा पथ हाेते फरार हाे गया. पुलिस इन सभी रूटाें पर सीसीटीवी कैमरे काे खंगालने में जुटी है. पुलिस काे बाइक का नंबर मिला है, पर साफ नहीं है. इधर, पुलिस की टीम ने दूसरे दिन भी फुतहा, आरा, हाजीपुर, साेनपुर से लेकर छपरा तक छापेमारी की.शवयात्रा में फूल-माला लेकर पहुंचा अपराधी गिरफ्तार
पटना पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध रौशन कुमार काे उस वक्त उठा लिया, जब वह रविवार काे गाेपाल खेमका की शवयात्रा में फूल-माला लेकर आया था. पुलिस के एक अधिकारी के बाॅडीगार्ड ने राैशन काे देखा, ताे उसे शक हाे गया. उसके बाद उसे उठा कर गांधी मैदान थाने के हवाले कर दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर वह वहां क्यों पहुंचा. पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने के लिए तो वह नहीं आया था.कारोबारियों ने कहा : सुपारी किलरों का एनकाउंटर जरूरी
शवयात्रा में शामिल उद्योगपतियों ने कहा कि आदतन अपराधी व सुपारी किलर हत्या करने में नहीं कतराते हैं, तो फिर उनका एनकाउंटर क्यों नहीं किया जाता. ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर जरूरी है. बिहार के व्यवसायी समाज की मांग है कि उन्हें तुरंत हथियारों का लाइसेंस दिया जाये, ताकि हमलोग खुद से अपनी सुरक्षा कर पाएं. सोमवार को व्यापारियों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. कारोबारी महेश जालान ने कहा कि सरकार हमलोगों को सुरक्षा दे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है