फतुहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत नयका रोड स्थित अर्वदेवा ट्रांसपोर्ट ऑफिस में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया और ऑफिस में लगा कम्प्यूटर तोड़ दिया. तीनों को गाड़ी में बैठकर दूसरे गांव में भी ले जाकर मारपीट की. कर्मियों ने इस बात की सूचना अपने मालिक को दी. सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस ट्रांसपोर्ट कार्यालय पहुंची जहां सभी पीड़ित कर्मी जख्मी हालत में मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा उनसे पूछताछ की. पीड़ित कर्मी अभिनय कुमार जो कि बेगूसराय जिला का निवासी है जिसके द्वारा मंगलवार को इस बात की लिखित शिकायत फतुहा थाने में की गयी है. फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि मामला ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिक के बीच लेनदेन को लेकर कर्मियों को मारपीट मामले की जांच की जा रही है.
पूर्व की रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, छह लोग जख्मी
बाढ़. रहीम गांव में सोमवार की रात्रि पूर्व से चल रहे विवाद के बाद फिर से दो पक्षों के बीच कहा के बाद लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में 50 वर्षीय रीता देवी, 58 वर्षीय नीतीश कुमार, 31 वर्षीय मोनी देवी, 64 देवेंद्र कुमार, 35 वर्षीय विवेकानंद कुमार, और 60 वर्षीय गीता देवी है जिन्हें बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मारपीट की घटना घटित हो चुकी है जिसको लेकर पूर्व में मामले दर्ज किए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है