BCCI Central Contract 2025: इस बार बिहार के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है, क्योंकि राज्य के तीन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को अपने नए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है. BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एक बार फिर ईशान की वापसी हो गयी है. साथ ही गोपालगंज के मुकेश कुमार और रोहतास के आकाशदीप का नाम पहले से ही लिस्ट में शामिल था.
तीनों खिलाड़ियों को C ग्रेड में रखा गया
BCCI ने इन तीनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड C में रखा है. इस ग्रेड के खिलाड़ी को BCCI की तरफ से हर वर्ष 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम में उनके रोल के आधार पर तय किया जाता है.
ईशान ने आईपीएल से की वापसी
ईशान किशन ने आईपीएल के अपने पहले मैच में 106 रनों की पारी खेलकर वापसी के लिए अपनी मजबूत दावेदार पेश की थी. उनका प्रदर्शन बीसीसीआई के मेम्बेर्स की नजरों में आया और एक बार फिर उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया.
ईशान पिछले साल क्यों हुए थे बाहर
पिछले साल BCCI ने ईशान किशन को अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. ईशान ने पिछले साल घरेलु क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था और मेंटल स्ट्रेस की बात का हवाला देकर साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद वह टीम में शामिल नहीं थे. ईशान ने 2023 में हुए रणजी मैच में भी झारखण्ड टीम से नहीं खेला था.
मुकेश और आकाशदीप का प्रदर्शन रहा शानदार
गोपालगंज के मुकेश कुमार को 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला था. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया. वहीं आकाशदीप पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच में इंडिया टीम का हिस्सा बने थे. डेब्यू मैच में ही उन्होंने ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था.
(इंटर्न श्रीति सागर की रिपोर्ट)
Also Read: पटना में ऐतिहासिक एयर शो का वीडियो देखिए, वीर कुंवर सिंह की वीरता को कल ऐसे दी जाएगी सलामी