संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 11वीं में एडमिशन प्रक्रिया जारी है. थर्ड मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन 31 जुलाई तक होगा. वहीं 31 जुलाई तक ही स्टूडेंट्स अपने स्कूल का विकल्प भी बदल सकते हैं. छात्र विकल्प के तौर पर कोई भी नये संस्थान को नहीं जोड़ सकेंगे. स्लाइडअप के विकल्प में उन्हें उन्हीं संस्थानों में नामांकन मिलेगा, जिनका विकल्प उन्होंने आवेदन के वक्त दिया था. जिनका नाम मेधा सूची में नहीं है, वे 31 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं. इसमें छात्र-छात्राएं नये प्लस टू या संकाय का चुनाव कर सकते हैं. न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है